उत्तराखंड रोजगार समाचार : डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए यहां निकली भर्ती , देखें डिटेल

Uttarakhand Employment News: डिप्लोमा धारी युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड की ओर से 13 गैर–शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के अंतर्गत उत्तराखंड अधीक्षक, एसएएस सहायक, तकनीकी सहायक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग), एसएएस सहायक , कनिष्ठ अभियंता (सिविल और इलेक्ट्रिकल), आशुलिपिक और कार्यालय परिचारक के कुल 13 पद शामिल है। इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.nituk.ac.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके साथ ही आपको बता दे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 को शाम 5:00 बजे तक है। आपको पदों की जानकारी देते हुए बता दे की अधीक्षक में 3 पद, एसएएस असिस्टेंट में 1 पद, जूनियर इंजीनियर सिविल और इलेक्ट्रिकल में 3 पद, तकनीकी सहायक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) में 2 पद, ऑफिस अटेंडेंट में 3 पद और आशुलिपिक में 1 पद रिक्त है।
(nit uttarakhand recruitment 2023)
चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में विशेषज्ञता/व्यापार के संबंधित क्षेत्र में लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। वहीं लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, केवल शीर्ष ‘एन’ उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची संस्थान की वेबसाइट www.nituk.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से संस्थान की वेबसाइट देखते रहें।
(nit uttarakhand recruitment 2023)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें