उत्तराखंड: डबल मर्डर से मचा हड़कंप, पति- पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात , वारदात की तफ्तीश जारी
Udham singh nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से दोहरे हत्याकांड (डबल मर्डर) की सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां देर रात एक घर में घुसकर पति-पत्नी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। मौके पर मृतक की मां पहुंची तो उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर शहर के आबादी वाले क्षेत्र ट्रांजिट कैंप के वार्ड नं. 7 में बीती रात 2 बजे करीब पति-पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जब मौके पर मृतक व्यक्ति की मां पहुंची तो उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है, फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए और पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही। हालांकि हत्या किस उद्देश्य से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
ससुराल में रह रहे थे पति पत्नी
जानकारी के मुताबिक संजय यादव निवासी आजमगढ़ अपनी पत्नी सोनाली और दो बच्चों के साथ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में अपनी ससुराल में रह रहे थे। देर रात संजय, सोनाली और उसकी बेटी एक कमरे में सो रहे थे। सास और बेटा एक कमरे में सो रहे थे. रात में एक अज्ञात युवक घर में घुस आया और धारदार हथियार से संजय की गला रेत कर हत्या कर दी।
आवाज सुन कर संजय की नाबालिग बेटी जग गई। कमरे में शोर होने से सोनाली भी जाग गई जिसके बाद अज्ञात हमलावर ने उसकी मां पर भी हमला कर हत्या कर दी। इस दौरान बच्ची नानी के पास भाग गई बच्ची की आवाज सुन कर नानी बाहर आई तो बदमाश ने नानी (गौरी मंडल) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया इस दौरान भाई और बहन शोर मचाते हुए घर से बाहर आ गए। शोर सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए , लोगों को जुटते देख आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
प्रेम प्रसंग की आंशका
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है जिसके चलते पति पत्नी की युवक ने घर में घुसकर हत्या की है और बुजुर्ग महिला को भी घायल किया है। उन्होंने बताया आरोपी की पहचान कर ली गई है आरोपी राजकमल उर्फ जगदीश उर्फ राजू शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसके द्वारा पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। एसएसपी ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की 6 टीमों को उत्तराखंड सहित उत्तरप्रदेश में लगाया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें