उत्तराखंड- मूर्ति विसर्जित करने आए तीन किशोर नदी में डूबे , एक को बचाया, दो के शव बरामद

- पुलिस- जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों किशोरों के शव किए बरामद
Haridwar News: उत्तराखंड कि धर्मनगरी हरिद्वार से दुखद खबर सामने आई है यहां मूर्ति विसर्जित करने आए तीन किशोर गंगा नदी में डूब गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक किशोर को सुरक्षित बचा लिया जबकि दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई घटना से मृतक किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक दिल्ली की पीवीसी मार्केट ज्वालापुरी से एक जत्था यहां गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के लिए आया हुआ था सुबह के समय मूर्ति विसर्जित करने के उपरांत सभी लोग नहाने लगे।
बताया जा रहा है नहाने के दौरान तीन किशोर अचानक डूबने लगे एक किशोर को जल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचा लिया जबकि दो किशोर गंगा की लहरों में समा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस ने करीब ढाई घंटे तक गोताखोरों की मदद से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए। किशोरों की पहचान अरविंद 17 वर्ष पुत्र राम जी और अभिषेक 17 वर्ष पुत्र संतोष निवासी पीवीसी मार्केट ज्वालापुरी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें