उत्तराखंड: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से हार्डवेयर व्यापारी को धमकी , मांगी रंगदारी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के एक हार्डवेयर व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
Haridwar News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के एक हार्डवेयर व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है हार्डवेयर व्यापारी से सोने के बिस्किट की डिमांड की गई है। उत्तरी हरिद्वार के हार्डवेयर कारोबारी के बेटे को एक बार फिर कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी मांगी गई है। व्यापारी के बेटे से इस बार नगदी के बजाय सोने की मांग की गई है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस और सीआईयू टीम आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।
बता दें कि बीते मार्च के महीने में उत्तरी हरिद्वार निवासी संतोष माहेश्वरी का बेटा शिवेश माहेश्वरी मुंबई गया हुआ था। उसी दौरान शिवेश के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। बात करने वाले व्यक्ति ने शिवेश से 10 लाख की रंगदारी मांगते हुए हत्या की धमकी दी थी। संतोष माहेश्वरी ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस प्रकरण की अभी जांच चल ही रही थी कि अब शुक्रवार की शाम शिवेश के मोबाइल पर फिर से अंजान नंबर से कॉल आई और रंगदारी के तौर पर सोने की मांग की गई। सोना न देने पर हत्या की धमकी दी गई। व्यापारी ने फिर एसएसपी को आपबीती बताई। तब एसएसपी ने शहर कोतवाली की पुलिस और सीआईयू टीम को जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का पटाक्षेप करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने बताया कि इसी मोबाइल नंबर से हरिपुर रायवाला में भी दो व्यापारियों को धमकी मिली है। उस संबंध में रायवाला में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें