Uttarakhand Corona Bulletin: तोड़े सभी पिछले रिकॉर्ड, पढ़िए ताजा आंकड़े
:उत्तराखंड में आज मिले 4807 नए कोरोना संक्रमित!
: 134012 पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–34
:–रिकवरी रेट -78 %
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 4807 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 134012 पहुंच गया है।
इधर आज 894 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 104527 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4807 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1876 ,हरिद्वार से 786 , नैनीताल जिले से 818, उधमसिंह नगर से 602 ,पौडी से 217 , टिहरी से 185, चंपावत से 10, पिथौरागढ़ से 18, अल्मोड़ा 99, बागेश्वर से 08, चमोली से 61 , रुद्रप्रयाग से 52 ,उत्तरकाशी से 75 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
जबकि राज्य में आज 34 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 894 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 134012 मरीजों में से 104527 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2639 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1953 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 24893 है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें