Uttarakhand: धारी देवी मंदिर पहुंचे सीएम धामी , पूजा अर्चना कर की प्रदेश में खुशहाली की कामना
Phori Garhwal News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां धारी देवी से प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित धारी देवी मंदिर एक रहस्यमयी मंदिर है, जहां मां की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है। धारी देवी की मूर्ति सुबह के समय लड़की, दोपहर में युवती और शाम को वृद्ध महिला की तरह दिखती है। यह स्थल वाकई आश्चर्यजनक है। धारी देवी (देवी काली का एक रूप) को उत्तराखंड की संरक्षक देवी माना जाता है और उन्हें चार धामों की रक्षक के रूप में पूजा जाता है। अपने दौरे के दौरान सीएम वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत भी करते नजर आए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें