Uttarakhand: सड़क हादसे में बाइक सवार पिता- पुत्र की मौत , परिवार में मातम
ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
Udham Singh Nagar Road Accident News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां , किच्छा- हल्द्वानी मार्ग पर गोकुलनगर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। बाइक सवार युवक बहन के यहां भांजी के नामकरण में शामिल होने जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक सोमवार 29 दिसंबर शाम को बाइक सवार पिता-पुत्र शांतिपुरी से किच्छा की ओर आ रहे थे ,जैसे ही वह गोकुलनगर के पास पहुंचे तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ,हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था।
मृतक पिता-पुत्र की शिनाख्त किच्छा कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा तीसरी निवासी विजय सिंह उम्र 30 वर्ष और सिद्धू उम्र 7 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक गांव रजपुरा गडरिया बाग निवासी 30 वर्षीय विजय पुत्र हरप्रिसाद शांतिपुरी में जेसीबी चलाता था। सोमवार शाम को नगला गेट के पास विजय की बहन देवकी की बेटी के नामकरण की पार्टी थी। शाम के समय विजय, सात साल के बेटे सिद्धू के साथ बाइक से जा रहा था। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी रोड़ पर गोकुलनगर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में बाइक आ गई। जिस कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
विजय के भाई अजय ने बताया कि वह अपने काम से देर से लौटा था, इसलिए उसने विजय को पहले भेज ही दिया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों को सीएचसी लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


