उत्तराखंड- (बड़ी खबर): शराब की बोतल पर दस रुपये ओवर रेटिंग पड़ गई महंगी ,25 लाख का जुर्माना

- शराब विक्रेता को शराब की बोतल पर 10 रुपये ओवर रेटिंग पड़ गई महंगी , उपभोक्ता आयोग ने ठोका 25 लाख का जुर्माना
हरिद्वार। यहां एक शराब की दुकान के संचालक को ओवररेट में शराब बेचना महंगा पड़ गया।
अंग्रेजी शराब की बोतल पर रेट से 10 रू अधिक लेने पर उपभोक्ता आयोग ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए विक्रेता पर 25 लाख रुपये जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।
शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी चैंबर नंबर 515 रोशनाबाद कचहरी हरिद्वार ने विपक्षी प्रबंधक विदेशी मुद्रा की दुकान गांव धनोरी के अनुज्ञापी अशोक कुमार निवासी, हीरा हेड़ी थाना झबरेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 19 सितंबर 2021 को शराब की एक बोतल खरीदी थी जिसका भुगतान अपने डेबिट कार्ड से किया था बोतल पर 780 रुपये अंकित थे जबकि दुकान वालों ने 790 रुपये लिए थे, शिकायतकर्ता ने विक्रेता को 10 रुपये अधिक लेने की बात कही तो विपक्षी ने गाली-गलौज भी की थी कहा गया कि वो 10 रुपये अधिक लेते हैं वो उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
जिस पर उपभोक्ता आयोग ने सुनवाई करते हुए आयोग के अध्यक्ष कुंवर सेन ने शराब की दुकानदार पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें