Uttarakhand: महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली दिसंबर में , देखें कार्यक्रम
Uttarakhand agniveer recruitment rally 2024, Dehradun News- भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि हरिद्वार जिले के रुड़की में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। रुड़की के बीईजी एंड सेंटर में पुरुषों और महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
सेना जनसंपर्क विभाग द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि अभ्यर्थी अपने लॉग इन अकाउंट के माध्यम से जेआईए (ज्वाइन इंडियन आर्मी) वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें या किसी भी समस्या के मामले में एआरओ, लैंसडाउन से संपर्क करें।
उत्तराखंड, देहरादून जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि
भर्ती रैली 11 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक बीईजी एंड सेंटर, रुड़की में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने लॉगिन खाते के माध्यम से जेआईए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7456874057 स्थापित किया गया है।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए रैली 11 से 16 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए रैली 19 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और तीन फोटोकॉपी के साथ सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 03 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और सभी मूल दस्तावेजों के बिना सेना भर्ती रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाती है जिसमें कोई केवल अपनी मेहनत व योग्यता के बल पर ही भर्ती हो सकता है। इसलिए किसी दलाल के बहकावे में ना आए और यदि कोई दलाल या बिचौलिया संपर्क करता है तो अधिकारियों को सूचित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें