उत्तराखंड- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,एक बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

- 50 हजार का इनामी निकला पकड़ा गया बदमाश , सिपाही की आंख फोड़ने का है आरोपी

Haridwar News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में 2 गोली लगीं है। पकड़ा गया बदमाश सिपाही की आंख फोड़ने का आरोपी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक हरिद्वार के शिवालिक नगर में सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे एक 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस बहादराबाद नहर पटरी क्षेत्र पहुंची तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । इस दौरान बदमाश ने पुलिसकर्मी के ऊपर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया। जबकि इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना 8:30 बजे की है। सुबह बाइक पर सवार दो बदमाश हरिद्वार में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे। बहादराबाद में नहर पटरी पर चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने चेतक कर्मियों पर फायर झोंक दिया।
मुठभेड़ की सूचना पर क्षेत्र की तत्काल घेराबंदी की गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको अस्पताल भिजवाया गया है। घायल बदमाश की शिनाख्त देवराज पुत्र मुरिया निवासी मौहल्ला नीलगंगा उज्जैन मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें