उत्तराखंड- इस विभाग में 4500 पदों पर भर्ती का रास्ता खुला, देखें Update
Dehradun News: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जल्द ही उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 4500 पदों पर भर्ती होने जा रही है। वित्त विभाग ने सीएम छात्रवृत्ति योजना, क्लस्टर स्कूल समेत शिक्षा विभाग की चार अहम योजनाओं को मंजूरी दे दी। जिसके बाद 4500 पदों पर भर्तियों की राह खुल गई है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव-वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उत्तराखंड के स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर जल्द ही आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी दरअसल, राज्य में करीब 8000 चतुर्थ श्रेणी के पद स्वीकृत हैं, लेकिन, स्थाई भर्ती खत्म किए जाने के बाद से ही लगातार चतुर्थ श्रेणी के अधिकतर पर खाली होते जा रहे हैं फिलहाल, शिक्षा विभाग में 8000 स्वीकृत पदों के सापेक्ष आधे पद खाली पड़े हैं वैसे में अब इन पदों की जरूरत को देखते हुए आउट सोर्स के माध्यम से बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी के पद भरने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल, शिक्षा विभाग ने 3500 पदों पर आउट सोर्स के जरिए भर्ती करने की स्वीकृति वित्त विभाग से ले ली है इसके बाद इन पदों पर जल्द ही भर्ती की जा सकेगी उधर शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों के अलावा सीआरसी और बीआरसी के 950 पदों को भी भरने की स्वीकृति ले ली गई है इन पदों पर भर्ती के जरिए विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन से जुड़े कार्यों को भी बेहतर तरीके से संपादित किया जा सकेगा।
बता दें कि सीएम छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा छह से 12 तक के छात्र आएंगे। इन्हें 600 से 2500 रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर उनकी जगह पर्याप्त शिक्षक-संसाधनों से लैस क्लस्टर स्कूल तैयार करने की योजना को मंजूरी दी गई। वहीं बीआरपी 285 व सीआरपी के 670 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे।
इस पर जानकारी देते हुए डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स के आधार पर चतुर्थ श्रेणी के तीन हजार से अधिक पद भरने की अनुमति वित्त विभाग ने दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें