UKSSSC Paper Leak: STF ने धामपुर नकल सेंटर के केंद्र बिंदु को दबोचा , अब तक 24वीं गिरफ्तारी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी केंद्रपाल को गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार। एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले में अब तक कुल 24 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के धामपुर नकल सेंटर का केंद्रबिंदु केंद्रपाल निवासी धामपुर को गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार किया है ।
उत्तर प्रदेश का नकल माफिया का गठजोड उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों का कनेक्शन हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी,ललित से था तथा इनके गहरे संबंध इस मामले में थे जिसके बाद एसटीएफ लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से डील किया करता था तथा इसकी व्यवस्था, मोटी रकम लेकर की जाती थी।
अब एसटीएफ उत्तराखंड के रडार पर उत्तर प्रदेश के अन्य नकल माफिया गड़जोड पर है जिनकी तह तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश शीघ्र होने की उम्मीद एसटीएफ ने जताई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें