उधम सिंह नगर: एसएसपी ने दो कांस्टेबल किए सस्पेंड
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दो कांस्टेबलों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक कांस्टेबल पर युवक की पिटाई का आरोप है तो दूसरे पर लकड़ी चोरों से बातचीत करने का आरोप है।उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दो कांस्टेबलों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक कांस्टेबल पर युवक की पिटाई का आरोप है तो दूसरे पर लकड़ी चोरों से बातचीत करने का आरोप है। इनमें एक रम्पुरा और दूसरा बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात था।
उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, 20 जुलाई को रम्पुरा चौकी में तैनात कांस्टेबल अशोक नाथ को डायल 112 के माध्यम से एक सूचना मिली थी। इसके बाद कांस्टेबल ने रम्पुरा निवासी विजेन्द्र शर्मा पुत्र महेन्द्र पाल शर्मा को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। जहां निगरानी ड्यूटी के दौरान विजेन्द्र शर्मा की पिटाई व दुर्व्यवहार किया गया।
वहीं, कांस्टेबल सुनील चौहान पर आरोप हैं कि चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर में नियुक्ति के दौरान उसने लकड़ी चोरों से सांठगांठ की। उनके साथ वार्ता का आरोप है। इस पर दोनों मामलों की जांच की गई। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें