उत्तराखंड – देर रात बाइक समेत 300 मीटर गहरी खाई में गिरे दो युवक , SDRF ने किया सफल रेस्क्यू
एंबुलेंस द्वारा घायलों को भिजवाया गया अस्पताल
pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में देर रात एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हो गए सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करदोनों युवकों को 300 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC नवीन कुमार के हमराह मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन एक मोटरसाइकिल थी जिसमें 02 लोग सवार थे जो पिथौरागढ़ से बलुआकोट की ओर जा रहे थे और अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गए।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में दोनों घायलों तक पहुँचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरान्त स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों का विवरण:
- नरेंद्र बिष्ट पुत्र श्री डूंगर बिष्ट, उम्र- 22 वर्ष, निवासी- सुवा, बलुआकोट, पिथौरागढ़।
- दीपक बिष्ट, निवासी- सुवा, बलुआकोट, पिथौरागढ़।
- SDRF टीम का विवरण:-
- HC नवीन कुमार
- HC सुनील चंद
- HC मनोज धोनी
- आरक्षी खेमराज
- आरक्षी संतोष सिंह
- आरक्षी किशोर मेहर
- आरक्षी जितेंद्र बिष्ट
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें