देहरादून – सहस्त्रधारा में नहाते हुए दो पर्यटक बहे
एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बरामद किए शव
देहरादून। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में सहस्त्रधारा पार्किंग के पास नदी में नहाते समय दो पर्यटक बह गए। बाद में एसडीआरएफ ने दोनों शव बरामद किए। दोनों पर्यटक दिल्ली निवासी थे।
घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को देहरादून आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि सहस्त्रधारा पार्किंग के पास 02 व्यक्ति नदी में बह गए, जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
स्थानीय लोगों द्वारा एसडीआरएफ टीम को बताया गया कि उक्त दोनों व्यक्ति नदी किनारे नहा रहे थे व अचानक दोनों व्यक्ति अनियंत्रित होकर गहरे पानी में बह गए। एक व्यक्ति के शव को स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था जबकि दूसरा व्यक्ति लापता था।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर दूसरे व्यक्ति की गहन सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतको के नाम :–
- इंद्रपाल पुत्र श्री रामसुख, 40 वर्ष, निवासी:- सुल्तानपुरी, दिल्ली।
- भूपेंद्र सिंह राणा पुत्र श्री लाल सिंह राणा, उम्र- 43 वर्ष, निवासी:- सुल्तानपुरी, दिल्ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें