उत्तराखंड- गन्ने के खेत में टुकटुक चालक का शव मिलने से सनसनी ,हत्या की आंशका पर जांच में जुटी पुलिस
चाकू से गोदकर हत्या की आंशका ,शरीर में पांच चाकू के निशान मिले
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सिडकुल पंतनगर क्षेत्र में गन्ने के खेत में मिले शव की पहचान ई-रिक्शा चालक राकेश कुमार पंकज (35) के रूप में हुई है। उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई है। वह पिछले कई सालों से शहर में टुकटुक चलाता था। उसके शरीर पर पांच जगह चाकू के निशान मिले हैं। सूचना पर पत्नी भी मायके से रुद्रपुर पहुंच गई है।
सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मूल रूप से ग्राम मोहम्मदपुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद यूपी निवासी राकेश उर्फ पंकज (35 वर्ष) जगतपुरा, अटरिया रोड पर एक किराए के मकान में रहता था। वह टुकटुक चलाता था। शनिवार रात राकेश का शव सिडकुल क्षेत्र के ए ब्लॉक के खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं परिजनों को घटना की सूचना दी गई। राकेश की पत्नी मुनिता देवी अपने मायके शाहजहांपुर गई थी। सूचना पर वह रुद्रपुर पहुंची।
मुनिता ने बताया कि 22 मई को उसकी बहन की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वह पति राकेश और बच्चों के साथ अपने मायके गई थी। शादी के बाद 24 मई को राकेश वापस रुद्रपुर आ गए। कुछ दिनों बाद उनकी भतीजी की फर्रुखाबाद में शादी है। भतीजी की शादी में उन्हें भी जाना था। इसके लिए राकेश को शनिवार को पहले शाहजहांपुर आना था। इसके बाद पूरा परिवार के फर्रुखाबाद जाने वाला था। वहीं इससे पहले ही राकेश की किसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। और मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटे हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें