मां बगलामुखी की उपासना से शत्रु -अकाल मृत्यु भय मुक्ति: सत्य साधक
Maa Baglamukhi : जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने मां बगलामुखी (पीतांबरा माई) की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मां बगलामुखी के उपासना करने वाले जातक सभी प्रकार के कष्टों और अकाल मृत्यु के भय से मुक्त हो जाते हैं। गुरु जी ने कहा मां बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महावविद्या हैं। उन्हें माता पीताम्बरा भी कहते हैं। ये स्तम्भन की देवी है। सम्पूर्ण सृष्टि में तरंग इन्हीं की वजह से है। इनकी उपासना से शत्रुओं का स्तम्भन
तथा जातक का जीवन निष्कंटक होता है। सारे ब्रह्मांड की शक्तियां मिल कर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकतीं।
सत्य साधक गुरुजी ने बताया
बगलामुखी की साधना प्राय: शत्रु भय से मुक्ति और वाक सिद्धि के लिए की जाती है। आदिकाल से ही देवगण, जीव इत्यादि जब-जब भी असुरी शक्तियों द्वारा आक्रांत और आतंकित किए गए अपने दुख निवारण के लिए उन्हें शिव और शक्ति का आश्रय लेना ही पड़ा।
दश महाविद्याओं की शृंखला में 10 देवियां मुख्य मानी जाती हैं- काली, तारा, महाविद्या, भुवनेश्वरी, त्रिपुरभैरवी, छिन्नमस्तिका, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला। वर्तमान युग महत्वाकांक्षाओं एवं संघर्ष का युग है और न चाहते हुए भी हमारे जीवन में अनेक शत्रु, बाधाएं और समस्याएं हैं। ऐसे विकट काल में मां बगलामुखी की साधना परम उपयोगी एवं सहायक है।
गुरु जी बताया जादू टोने से मुक्ति पाने के लिए बगलामुखी साधना अमोघ विद्या है। इनका चिन्तन-मनन करने से मनुष्य को कोई भय नहीं रहता। सभी कष्टों, आपदाओं, दुखों, विघ्न बाधाओं को दूर कर सुख समृद्धि मंगल प्रदान कर शत्रुओं से माता बगलामुखी रक्षा करती हैं। अकाल मृत्यु का भय भी समाप्त हो जाता है। गुरु जी ने बताया इस कलिकाल में सभी मनुष्यों को मां बगलामुखी की उपासना अवश्य करना चाहिए इसके लिए सबसे पहले गुरु से दीक्षा लेकर मंत्र जाप के द्वारा मां की उपासना करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
3 अक्टूबर से दतिया धाम में साधना करेंगे सत्य साधक गुरुजी
आगामी नवरात्र के पावन अवसर पर 3 अक्टूबर से सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी मध्य प्रदेश के पीतांबरा पीठ दतिया में 36 दिवसीय निराहार साधना करेंगे। साधना पूर्ण होने के अवसर पर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा इस दौरान देश प्रदेश के तमाम भक्तजन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें