Uttarakhand: पुलिस एनकाउंटर में तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार , दो को लगी गोली
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। प्रदेश में अपराधियों से मुठभेड़ और गिरफ्तारी लगातार जारी है। इसी क्रम में आज उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और देहरादून के विकास नगर में पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार हुए हैं जिनमें दो को जवाबी फायरिंग में गोली लगी है।
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मुठभेड़
उत्तरप्रदेश से लगे पैगा गांव में उधम सिंह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार करके पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश ITI थाना क्षेत्र में लूट मुकदमे में वांछित था। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए वह चुनौती बना हुआ था।
उत्तर प्रदेश के अपराधी “उत्तराखंड को शरणगाह समझने की भूल न करें” -मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर
डकैती के मामले ही उस पर करीब एक दर्जन हैं। पुलिस के मुताबिक, शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलांस और गिरफ्तार होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर आगाह करता रहता था। उसके गैंग के तीन अन्य अभियुक्त बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार हो चुके हैं।
देहरादून जिले के विकास नगर में फिर हुई मुठभेड़
तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ मे सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक के पैर पर गोली लगी है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के अनुसार धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भागने लगे। पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास के जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने फायर किया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है। जबकि, दूसरा मौके से भाग गया, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा कर धर दबोचा।
मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया है। एसएसपी ने बताया कि बीते कल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आया था। मुठभेड़ में घायल ये बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सहसपुर में हुई गौकशी की घटना की थी जिस पर आम नागरिकों में रोष व्याप्त था। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा एक गैंग बना कर थाना सेलाकुई में गौवंश की चोरी व सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं की जा रही थी। मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से एक देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून के तौर पर हुई है। जबकि, उजेयफ पुत्र रहीश निवासी रायपुर बेहड़ थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि यूपी के गौ तस्कर उत्तराखंड में सक्रिय हुए हैं इन पर बराबर नजर है रही है और उत्तराखंड में पुलिस इस तरह की वारदात नहीं होने देगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें