उत्तराखंड- गुलदार का आतंक , कुमाऊं में दो लोगों को बनाया निवाला
हल्द्वानी। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है , पिछले 24 घंटे के भीतर गुलदार ने कुमाऊं के हल्द्वानी और खटीमा में दो लोगों को निवाला बना लिया।
पहली घटना में मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया फतेहपुर रेंज में घास लेने गए एक ग्रामीण को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है मृतक का शव सोमवार सुबह वन कर्मियों ने बरामद किया है।
बजूनियाहल्दू कठघरिया निवासी नत्थू लाल पुत्र धाकन सिंह रविवार दोपहर घास काटने कठघरिया के जंगल में गया था, जहां देर शाम तक घर नहीं लौटा तो इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई थी। वन विभाग की टीम ने नत्थू लाल का शव बरामद किया है। नत्थू लाल का शव क्षत-विक्षत हालत में था। संभवत घास काटने के दौरान गुलदार ने नत्थू लाल को निवाला बनाया होगा। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।
- नानकमत्ता में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
खटीमा: नानकमत्ता की रनसाली वन रेंज में घास काटने गयी महिला पर गुलदार ने हमला किया. घटना में महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान ध्यानपुर गांव की रहने वाली आरती (35) के रूप में हुई है. सूचना पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस क्षेत्र में गुलदार पहले भी दिखाई देता रहा है।
बताया जा रहा है कि ध्यानपुर गांव की आरती चंद जंगल के किनारे घास काट रही थी. तभी अचानक झाड़ियों में से गुलदार ने निकलकर आरती पर हमला कर दिया. गुलदार को हमला करता देख वहां मौजूद और महिलाओं ने हल्ला करना शुरू कर दिया. महिलाओं के शोर करने पर गुलदार आरती चंद को घायल कर जंगल की ओर भाग गया. गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल आरती की मौके पर ही मौत हो गई.
आनन-फानन में घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.रमसाली वन क्षेत्र के किनारे बसे गांवों में गुलदार लगातार हमले कर रहा है. जिससे यहां के ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की भी मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें