चंपावत: प्रशासनिक दक्षता सुदृढ़ करने को लेकर द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण संपन्न
Champawat News- डॉ. आर.एस. टोलिया, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आउटरीच प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण सत्र गोरलचौड़ स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 77 कार्मिकों ने प्रतिभाग कर प्रशासनिक दक्षता संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में कार्यालय प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रशासनिक उपयोग तथा साइबर फ्रॉड से बचाव जैसे समसामयिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने तकनीक के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए सरकारी कार्यप्रणाली में आधुनिक उपकरणों की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में अकादमी के उप निदेशक सुधीर कुमार, प्रशिक्षक अम्बरीश यादव, डॉ. अशोक टम्टा तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर.के. पंत उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्मिकों की कार्यकुशलता, तकनीकी समझ तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


