उत्तराखंड- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एसडीआरएफ ने दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

देहरादून। वाहनों की अनियमित गति या अन्य कई कारणों से अक्सर वाहन दुर्घटनाएं घटित होती ही रहती है जिस कारण जान माल की क्षति होती रहती है। वर्तमान समय तक अनेकों लोग इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके है।

वाहन दुर्घटनाओं को न्यूनतम किये जाने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान आरम्भ किया गया है जिससे लोगों को वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि जान माल की हानि कम से कम हो। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में आज
यातायात पुलिस ऑफिस तपोवन मुनिकीरेती में 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के अंतर्गत एस डी आर डीप डाइविंग टीम द्वारा यातायात पुलिस , यातायात होमगार्ड को प्राथमिक उपचारों सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई, एस डी आर एफ टीम प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम द्वारा , बताया गया कि ट्रामा कंडीशन में घायलों को सुरक्षित तरीके से होस्पिटल तक पहुंचना, ब्लीडिंग को रोकना, किसी भी प्रकार के फैक्चर को स्टेबलाइज करना, पेसेंट को लिफ्ट करने के तरीके, सी पी आर की जानकारी, व अन्य जानकारियां के साथ साथ अपने ड्यूटी के लिए पूर्णतह स्वस्थ रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इस अवसर पर निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, एस डी आर एफ प्रशिक्षक हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह, सुमित तोमर , सुमित नेगी, पैरामीडिक्स अमित कुमार मौजूद रहे।

इधर 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में आज SDRF उत्तराखंड द्वारा जनपद पौड़ी के कोतवाली श्रीनगर व टिहरी के कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत सिविल पुलिस, PRD, होमगार्ड, स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतर्गत टीम द्वारा रक्तस्राव रोकने के तरीके, स्पलिंट बांधना, बैंडेज़िंग करना, सीपीआर देना इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण का उद्देश्य वाहन दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को कम से कम समय में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि घायल व्यक्ति का जीवन सुरक्षित हो सके।
सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान SDRF उत्तराखंड से हे0का0 रोबिन सिंह, का0 उपेंद्र इस्टवाल, का0 किशन सिंह, का0 प्रीतम सिंह, पैरामेडिक्स प्रवीण रावत, चालक मनोज सिंह व यातायात पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें