उत्तराखंड – नदी पार करते समय तेज बहाव में डूबा युवक , SDRF ने बरामद किया शव
उत्तराखंड में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर
Phori Garhwal News: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। नदी नालों को पार करने के दौरान आए दिन हादसे भी सामने आ रहे हैं इसी क्रम में पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां स्नेह नदी पार करते समय नदी की तेज लहरों में बह गया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को कोतवाली कोटद्वार से SDRF टीम को सुचित किया गया कि कोटद्वार सनेह क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम कि आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशीष रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल व अन्य संभावित सभी स्थानों पर गहन सर्चिंग कि गयी। SDRF द्वारा सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के शव को कादरगंज नामक स्थान से बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
स्थानीय लोगो द्वारा SDRF टीम को बताया गया कि उक्त व्यक्ति अपने तीन दोस्तों के साथ नदी पार कर रहा था। शुरुआत में नदी का जलस्तर व बहाव कम था। परन्तु नदी पार करते समय अचानक नदी का बहाव तेज होने से उक्त व्यक्ति नदी में बह गया जबकि अन्य साथी तैरकर नदी किनारे पहुँच गये। मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक भंडारी उम्र 40 वर्ष ,निवासी नत्थूपुर लाल पानी कोटद्वार के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें