रुद्रपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई , लाखों की नगदी शराब इंजेक्शन मादक पदार्थ व अवैध हथियार जब्त
रूद्रपुर -विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न पटलों द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
इस क्रम में आज पुलिस विभाग द्वारा 395 लीटर कच्ची शराब, दो 12 बोर, एक 315 बोर, एक 32 बोर सीएमपी, दो 12 बोर, एक 315 बोर, चार 32 बोर कारतूस, 60 इंजेक्शन, 30 एवील की बोतल, तथा 15 एफआईआर दर्ज की गयी । आबकारी विभाग द्वारा जनपद के 27 स्थानों पर छापेमारी कर 10 लीटर होम मेड कच्ची शराब, 1500 किग्रा मादक पदार्थ जब्त किया गया तथा 1 अभियोग दर्ज किया गया। जनपद के विभिन्न स्थानों की सार्वजनिक सम्पत्तियों से 37 तथा निजी सम्पत्तियों से 61 कुल 98 राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाये गये। इसके अलावा पुलिस ने कार से दो लाख की नगदी भी बरामद कर जब्त की।
कार से 2 लाख की नगदी बरामद
रुद्रपुर इंदिरा चौक रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान रामपुर रोड से आती कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल12सीबी- 3078 को चेक किया गया तो उसमें सवार व्यक्ति अशोक चंदना पुत्र स्वर्गीय आर के चंदना निवासी हाउस नंबर 885 /8 मेन बाजार महरौली नियर एसबीआई नई दिल्ली जिसमें दो अन्य व्यक्ति हरनूर सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी फरीद कोट पंजाब व वैभव चंदना पुत्र अशोक चंदना निवासी मेन बाजार महरौली नई दिल्ली की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे की तरफ से एक पीला लिफाफा बरामद हुआ जिसको चेक करने पर लिफाफा के अंदर से 500 -500 रुपये के नोटों की 4 गड्डी बरामद हुई जिनकी गिनती करने पर कुल ₹2,00000 बरामद हुआ जिसके कोई भी दस्तावेज कार चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया अशोक चंदना के कब्जे से कुल 2,00000 रूपया बरामद हुआ जिसे आचार संहिता के उल्लंघन व बरामदा धनराशि का चुनाव में दुरुपयोग कर सकता है जिस बावत बरामद धनराशि को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया बरामद करने वाली पुलिस टीम (1) सीपीयू निरीक्षक श्री राकेश बिष्ट(2) चौकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी (3) कांस्टेबल प्रकाश दफोटी(4) कांस्टेबल नारायण सिंह (5)कांस्टेबल दीपक भट्ट (6)उप निरीक्षक दिनेश उप्रेती।
245 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर ,गिरफ्तार एक फरार
रुद्रपुर । नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस द्वारा एक टेंपो संख्या यूके 06 TA 6317 से चार जूट के कट्टों के अंदर 04 रबर ट्यूब में लगभग 245 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई वह एक अभियुक्त प्रेम शंकर पुत्र नेमचंद उम्र 20 वर्ष निवासी शरीफ नगर इटावा थाना देवरिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी दूधिया नगर थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया व एक व्यक्ति जसवंत सिंह उर्फ काली पुत्र जरनैल सिंह निवासी दूधिया नगर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर भागने में सफल रहा ।
जिन दोनों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा fir नंबर 37 / 2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (1)उपनिरीक्षक श्री अनिल जोशी (2)कांस्टेबल प्रकाश सिंह (3)कांस्टेबल अमित जोशी (4)कांस्टेबल महेंद्र कुमार चौकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर
100 लीटर कच्ची शराब बरामद ,तस्कर फरार
रुद्रपुर। अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस द्वारा मुखबिर ने सूचना दी कि अर्जुनपुर गुरुद्वारे के सामने एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है सूचना मिलने पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची तो अभियुक्त जगीर सिंह पुत्र पैढ सिंह निवासी अर्जुनपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर भागने में सफल हुआ उसी स्थान से लगभग 100 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में मुकदमा fir नंबर 38/ 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (1)कांस्टेबल किशन सिंह (2)कांस्टेबल राजीव साही कोतवाली रुद्रपुर
नशीले इंजेक्शनों के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार।
रुद्रपुर। अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजू पुत्र भजनलाल थाना कैथल चंदौली उत्तर प्रदेश हाल रम्पुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को नशीले इंजेक्शन के साथ वन स्टॉप सेंटर आमबाग रम्पुरा रुद्रपुर गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना रुद्रपुर में मुकदमा fir नंबर 35/22 धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम(1) उपनिरीक्षक श्री अनिल जोशी(2) कांस्टेबल अमित जोशी (3)कांस्टेबल प्रकाश सिंह कोतवाली रुद्रपुर
चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर। अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति देवेंद्र पुत्र कालीचरण वार्ड नंबर 23 रम्पुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से एक अवैध चाकू नाजायज रम्पुरा रुद्रपुर से बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में मुकदमा fir नंबर 36 /22 धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (1)उपनिरीक्षक श्री अनिल जोशी (2)कांस्टेबल अमित जोशी (3)कांस्टेबल प्रकाश सिंह कोतवाली रुद्रपुर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें