रुद्रप्रयाग: पांडव सेरा ट्रैक पर फंसे सभी ट्रैकर्स सुरक्षित , हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग। जिले के पांडव सेरा ट्रैक पर फंसे चार ट्रैकर्स और उनके साथ ही लापता हुए तीन पोर्टर का आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। सेना के हेलीकॉप्टर से ट्रेकर, पोर्टर को गौचर हवाई पट्टी लाया गया है। जहां आईटीबीपी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है।
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि 28 मई को जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली है कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर फंसे हुए हैं। जिसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को दी गई। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार को राहत व बचाव की जिम्मेदारी दी गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया तथा जानकारी मिली कि पाण्डव सेरा ट्रेक पर कुछ ट्रेकर व पोर्टर गये है तथा उनसे संपर्क किया गया जिसमें ट्रेकर श्रीनिवासन गाजियाबाद उप्र, अजय सिंह गोरखपुर, अजय नेगी पौडी उत्तराखंड तथा स्थानीय पोर्टर अरविन्द नेगी, प्रेस सिंह, राकेश जो रूद्रप्रयाग रासी गांव के निवासी हैं। जिनके रेस्क्यू करने के लिए चोपर भेजा गया किन्तु मौसम खराब होने के कारण कल रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
वही आज सुबह एयर फोर्स के दो हैलीकॉप्टर के माध्यम से 5.30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया तथा 6.45 बजे इनको पिकअप किया कर लिया गया, जिसमें श्रीनिवासन, अजय सिंह, अजय नेगी को सुबह 7.40 पर गौचर हैलीपेड लाया गया और यहाँ आईटीबीपी गौचर के डॉक्टर विशाल चौधरी की रेख देख मे उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर विशाल चौधरी ने बताया कि तीनों लोग ठीक हैं, उन्हें ठंड के कारण कुछ दिक्क़तें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय चार पोर्टर भी सकुशल अपने गांव के लिए निकल गये हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें