Uttarakhand news: भीषण सड़क हादसा , डंपर की चपेट में आकर 03 लोगों की मौके पर मौत

पुलिस टीम ने मौके पर चलाया राहत और बचाव अभियान
कोटद्वार में सड़क पर खराब होकर खड़े ट्रक को बेकाबू डंपर ने मारी टक्कर
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत कोटद्वार से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है यहां शनिवार सुबह कोटद्वार की बीईएल रोड पर खराब होकर खड़े ट्रक को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में सभी मृतक काशीपुर के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 7:00 बजे कोटद्वार की BEL रोड पर डंपर की ट्रक से भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है। पौड़ी पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह एक सीमेंट से लदा ट्रक UK18 CA 8128 सड़क पर खराब हो गया था, उसे एक अन्य ट्रक UK18 CA 1408 की सहायता से टोचैन करके किनारे लगवाया जा रहा था कि तभी दूसरी ओर से आ रहे डंपर UK15CA 3525 जो कि रेत से भरा हुआ था ने दोनों ट्रकों को टक्कर मारी दी।
जिसमें सोहन सिंह(40 ) पुत्र इंदर सिंह कचनार गोसाई, काशीपुर, अशोक(42 ) पुत्र इंदर सिंह, कचनार गोसाई, काशीपुर,(दोनों जो कि ट्रक नंबर UK18 CA 1408 के ड्राइवर और कंडक्टर ते की मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरे व्यक्ति स्वर्ण सिंह (60 ) पुत्र प्रताप सिंह मानपुर, काशीपुर जो कि ट्रक नंबर (UK 18CA8128 का मालिक व ड्राइवर) था की भी टक्कर में मौत हो गई है।
पुलिस ने टक्कर मारने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। Uttarakhand Accident News



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें