Uttarakhand News: खेत में काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या

- जांच में जुटी पुलिस ,वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हत्यारोपी
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालेकी युसूफपुर निवासी एक युवक की गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की , फिलहाल पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक भगवानपुर के ग्राम बालेकी युसूफपुर निवासी विवेक कुमार (22) मंगलवार को गांव के पास अपने खेत में गन्ने काट रहा था। इसी बीच उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर आस पास काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि विवेक का खून से लथपथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद परिजन और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ पंकज गैरोला और थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने मामले की जांच की, साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में घेराबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। आखिर में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है मामले में जांच की जारी है. वहीं इलाके में पूछताछ कर बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें