Uttarakhand: नैनीताल घूमने आई थी महिला , अचानक हो गई मौत

नैनीताल । दिल्ली से नैनीताल घूमने आई एक महिला पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए, महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हौज खास दिल्ली निवासी 57 वर्षीय शहनाज सफीक परिवार के साथ इन दिनों नैनीताल घूमने आई हुई थीं। उनका परिवार शहर के एक होटल में ठहरा था। शनिवार को महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन होटल कर्मियों की मदद से उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार मौत का कारण प्रथम दृष्टिया हार्ट अटैक माना जा रहा है।
एसआई प्रियंका मौर्या ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पर्यटक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें