Uttarakhand: भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा , पढ़िए सामने आई यह मामूली वजह
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , आरोपी की तलाश में जुटी
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है यहां मामूली बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
यहां रुड़की में झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव में सोमवार की दोपहर मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर युवक अपने बड़े भाई राजेश के बेटे को जन्मदिन के कार्यक्रम में ले जाना चाह रहा था, लेकिन उसके भाई ने बेटे को भेजने से मना कर दिया। इसे लेकर इनके बीच विवाद हुआ। जिसमें बड़े भाई ने सुधीर को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम सुधीर उर्फ पहलवान (34 वर्ष) है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इधर घटना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें