हरिद्वार- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी , मतदाताओं में भारी उत्साह

Haridwar News: कड़ी सुरक्षा के बीच हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी लाइनें देखी गई। जिले के छह ब्लाकों के आठ लाख 58 हजार 433 मतदाता आज ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की 4305 सीटों पर 8791 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंचायत चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक कुल 14.26 फीसदी मतदान हो चुका है।
हरिद्वार जिले के छह विकासखंड बहादराबाद, नारसन, रुड़की, भगवानपुर, लक्सर और खानपुर में करीब 17 महीने विलंब से बनने वाली गांवों की सरकार के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदाता 4684 ग्राम पंचायत सदस्य, 2070 ग्राम प्रधान, 1535 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 462 जिला पंचायत पदों के लिए अपना मत डाल रहे हैं। सुबह आठ बजे से 1491 बूथों पर शुरू हुए मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगाई गई पांच हजार जवानों की ड्यूटी एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूरे चुनाव क्षेत्र को छह सुपर जोन, 18 जोन और 133 सेक्टर में बांटा गया है। पांच हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 208 संवेदनशील और 247 अति संवेदनशील बूथों पर कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा।मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें