Pithoragarh: पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलटी स्विफ्ट डिजायर , हादसे में एक की मौत..दो घायल
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है यहां गंगोलीहाट थाना क्षेत्र में पनार- गंगोलीहाट सड़क पर टिम्टा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और चार वर्षीय भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, निगल्टी निवासी 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह बुधवार शाम अपनी बहन को रस्यूड़ा छोड़ने जा रहे थे। टिम्टा के पास कार के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे में देवेंद्र सिंह कार के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गंगोलीहाट थाना प्रभारी हीरा सिंह डांगी ने बताया कि हादसे में घायल पुष्पा देवी और चार वर्षीय वीरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण कार के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है। देवेंद्र सिंह की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मामले में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें