VB-G RAM G अधिनियम-2025 के प्रचार हेतु जनपद बागेश्वर की सभी ग्राम पंचायतों में बैठकों का आयोजन
Bageshwar News- भारत सरकार द्वारा लागू भारत–ग्रामीण गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अर्थात VB-G RAM G अधिनियम-2025 के प्रावधानों के प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद बागेश्वर की समस्त ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता बैठकों का आयोजन किया गया।
बैठकों के दौरान ग्रामीणों को अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं— 125 दिन रोजगार की नई गारंटी, पारदर्शी भुगतान व्यवस्था तथा पंचायत आधारित योजना निर्माण— की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि VB-G RAM G अधिनियम ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार एवं अधिकारों की सटीक जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाई जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकों, IEC गतिविधियों तथा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के अंतर्गत अधिनियम के लाभों को सरल भाषा में समझाया जा रहा है। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग, फ्लैक्स बैनर एवं पम्पलेट का भी उपयोग किया जा रहा है।
जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या ने ग्रामीणों से अपील की कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित बैठकों एवं जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। अधिनियम से संबंधित जानकारी ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी तथा विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) से प्राप्त की जा सकती है।
वर्तमान में ग्राम स्तर पर साप्ताहिक जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें भ्रम बनाम तथ्य संवाद, अधिकार संरक्षण संकल्प दिवस, ग्राम संवाद, थीम आधारित गतिविधियाँ एवं श्रमिक सम्मान कार्यक्रम शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


