Uttarakhand : SSP ने यहां बड़े स्तर पर किए तबादले, 42 इंस्पेक्टर और दरोगा इधर से उधर

कई थाना और चौकी इंचार्ज बदले मिली नई जिम्मेदारी
Dehradun News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जिले में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए हैं। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने 42 इंस्पेक्टर और दरोगाओं के स्थानांतरण कर दिए हैं। जिसके आदेश देर रात जारी हो गए। एसएसपी द्वारा किए गए तबादला आदेश के बाद जिले में कई थानों के थानेदार बदल गए हैं वहीं कई दरोगाओं को नई पोस्टिंग मिली है।
इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर से पुलिस कार्यालय भेजे गए हैं वहीं निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वही निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं निरीक्षक मनोज असवाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से पुलिस कार्यालय स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी ग्रामीण से प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर का चार्ज दिया गया है।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनहित में निर्णय लेते हुए निम्नलिखित स्थान्तरित किए जाते है:- एसएसपी देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निम्न निरीक्षक/ उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए।
देखें पूरी सूची —



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें