Uttarakhand: नौकरी के नाम पर देह व्यापार का भंड़ाफोड़ , दो अरेस्ट , 4 महिलाओं को किया रेस्क्यू

सिडकुल में नौकरी के नाम पर बिहार से छोटे-छोटे बच्चों वाली महिलाओं को यहां लाकर देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था , पुलिस ने 4 महिलाओं को धंधेबाज के चंगुल से कराया मुक्त
Haridwar News: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस द्वारा अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में यहां पुलिस ने 4 महिलाओं को उनके दो छोटे बच्चों समेत देह व्यापार धंधेबाज के कब्जे से रेस्क्यू कर मुक्त कराया। वही मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक यहां थाना रानीपुर में नौकरी के बहाने छोटे छोटे बच्चों वाली महिलाओं से देह व्यापार का धंधा कराये जाने जाने का मामला प्रकाश में आया है ,पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं को उनके दो बच्चों समेत धंधेबाजों के कब्जे से छुड़ाकर मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि उन्हें नौकरी के बहाने देह व्यापार के धंधे में लाने वाली एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने दादूपुर क्षेत्र में छापा मारा छापेमारी के दौरान 4 महिलाओं और उनके दो बच्चों को एक कमरे से बरामद किया गया ।इन चारों महिलाओं को सिडकुल क्षेत्र की फैक्ट्रियों में नौकरी के बहाने बिहार से यहां लाया गया था।
मामले में पुलिस ने एक पुरुष व महिला को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रवि और सिमरन निवासी न्यू पटेल नगर सहारनपुर बताया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक इन महिलाओं को किराए पर कमरा लेकर रखा गया था, छापेमारी के बाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें