Nainital Weather : नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी , अलर्ट मोड पर प्रशासन
Nainital News : मौसम विभाग ने पर्वतीय जिला नैनीताल में भारी वर्षा को लेकर किया अलर्ट जारी। मौसम विभाग, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 2 मार्च शनिवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के संभावना को देखते हुए मौसम विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी नैनीताल फिंचाराम चौहान ने बताया कि वर्तमान में जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा, शीतलहर के साथ साथ पाले की संभावना है । इसके अलावा आतिवृष्टि/ओलावृष्टि/हिमपात से संभावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने तथा संवेदनशील नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त संबंधित अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिक संसाधनों सहित तैयार रहेंगे। उन्होंने बताया जनपद में हिमपात/ओलावृष्टि, पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने की दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाए रखने हेतु अलर्ट पर रहेंगे। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के समस्त संबंधित खण्डों द्वारा हिमपात, भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों/स्थानों पर उक्त अवधि में जेसीबी मशीनों एवं गैंग कर्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही समस्त जिला/परगना/विकासखंड एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे। अधिकारी/कर्मचारी अपने मोबाइल फोन चालु(ON) रखेंगे तथा प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
टोल फ्री नंबर- 1077
नम्बर — 05942-231178/231179
Daily Reporting, District – Nainital
Date – 02 March, 2024
Time:- 8:00 AM
Rain Fall 24 Hours (in mm)
Nainital (Snow View)- 2.5 mm
Haldwani (Kathgodam) – 2.0 mm
Koshya Kutauli – 2.0mm
Dhari – 1.0 mm
Betalghat – 0.5 mm
Kaladhungi – 0.0 mm
Ramnagar – 1.0 mm
Mukteshwar – 2.1 mm 1 Aĺl roads are open for traffic.
2 Electricity and Water supply is normal in Nainital District.
05942-231178/79
&
Toll Free – 1077
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा व ओलावृष्टि हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल ,उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा व 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की चेतावनी दी गई है।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि के साथ ही 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ तीन मार्च तक सक्रिय रह सकता है। Nainital News, Nainital Weather Update, Nainital Weather Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें