नैनीताल- पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल किया बरामद ,आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल। यहां भीमताल में बच्चों के साथ खेल रहे बालक का कल देर शाम कार सवार ने अपहरण कर लिया था। भवाली पुलिस ने आज सुबह भवाली कोतवाली के श्यामखेत से बालक को बरामद कर लिया। अपहरण करने वाले को गिरफ्तार कर कार कब्जे में ले ली गई है। बच्चे के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस से प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार देर शाम आठ वर्षीय बालक -कुन्दन पासवान के अपहरण की रिपोर्ट भीमताल थाने में दर्ज कराई गई। इस सूचना पर नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने भवाली के पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र धौनी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने को कहा। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली भवाली व थाना भीमताल की गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त राकेश चौधरी को मय वाहन संख्या यूके 06एबी-8274 वरना हुण्डई सफेद कार के श्यामखेत भवाली से गिरफ्तार कर अपहृत बालक -कुन्दन पासवान को अभियुक्त राकेश चौधरी के कब्जे से सकुशल बरामद कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि रामा कार्टेज भीमताल परिसर के पास जब वच्चे खेल रहे थे तभी एक सफेद वेरना कार से आये व्यक्ति द्वारा अपनी कार रोककर शराब पीने लगा तथा वहां पर खेल रहे एक बालक -कुन्दन पासवान उम्र 08 वर्ष पुत्र रामचरन पासवान निवासी निकट रामा कार्टेज भीमताल को अपनी कार मे बैठाकर वहाँ से ले गया । वहाँ साथ मे खेल रहे अन्य बच्चो द्वारा जब इसकी सूचना कुन्दन के परिजनों को दी गयी तो उनके द्वारा आस-पास के इलाकों मे काफी ढूँड खोज की गई। ना मिलने पर परेशान होकर थाना भीमताल में दे, शाम उक्त घटना की सूचना दी गयी, सूचना मिलते ही थाना भीमताल द्वारा उच्चाधिकारियो को घटना की सूचना देते हुए मौके पर रवाना हुए। क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली भवाली से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मय वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे। क्षेत्राधिकारी द्वारा अपराध के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आप-पास अपहृत बालक की तलाश एवं उक्त बालक के साथ मे खेल रहे बच्चो व उनके परिजनों तथा आप-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करते हुए घटना के सम्बन्ध मे जानकारी हासिल की गई। क्षेत्र मे लगे तमाम सी0सी0टी0वी0 कैमरो को देखा गया ।
कोतवाली भवाली से गठित की गयी टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा,कांस्टेबल वृजेश कुंवर पंकज पाण्डे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्षेत्र में भेजा गया। गठित टीम द्वारा आज प्रातः करीब 08.30 बजे अभियुक्त राकेश चौधरी को मय वाहन संख्या यूके06एबी-8274 वरना हुण्डई सफेद कार के साथ श्यामखेत भवाली से पकडा गया। वाहन मे बैठाकर ले जा रहे अपहृत बालक कुन्दन पासवान को अभियुक्त के कब्जे से सकुशल बरामद किया। मौके पर थाना प्रभारी भीमताल उप निरीक्षक राजेश कुमार को सूचना देते हुए बालक के परिजनो के साथ शीघ्र मौके पर शिनाख्त हेतु कहा गया । मौके पर आये बालक के माता-पिता द्वारा उक्त बालक को ही अपना पुत्र कुन्दन बताया तथा उनके साथ आये एक वालक द्वारा अभियुक्त व कार को देखकर बताया कि हाँ यही वह व्यक्ति व कार है जो कल कुन्दन को रामा कार्टेज भीमताल से बैठाकर अपने साथ ले गया था । अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द करते हुए अभियुक्त राकेश चौधरी को धारा 363 आईपीसी मे गिरफ्तार कर घटना मे प्रयोग की गयी कार को कब्जे मे लिया गया। अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी भवाली तथा प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा कोतवाली भवाली में गहनता से पूछताछ की गयी । तत्पश्चात विवेचक द्वारा अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। अभियुक्त राकेश चौधरी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व0 अतर सिंह चौधरी निवासी गोविन्द नगर गली नं0 05 थाना कटधर जिला मुरादाबाद का निवासी है। हाल निवासी फ्लैट नं0 08 स्काई लैण्ड आपार्टमेन्ट श्यामखेत भवाली नैनीताल में रहता है।
पुलिस टीम में भवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, कांस्टेबल वृजेश कुंवर, पंकज पाण्डे,राजेश कुमार शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें