नैनीताल – पिकअप खाई में गिरी, दो लोगों की मौत.. पुलिस ने घायलों को किया रेस्क्यू video

हादसे में 13 घायल
चार गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं विगत दिवस पतलोट में हुए हादसे से लोग उबरे नहीं थे कि देर रात बेतालघाट महोत्सव से लौट रही एक पिकअप हरचानोली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। जिनमें चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निजी वाहन से घायलों को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात बेतालघाट महोत्सव से लौट रही एक पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में नैनीचौक निवासी उम्मेद सिंह और मीनाक्षी बोहरा खैराली बंगा की मौत हो गई। जबकिं मंजू कठायत, बालम सिंह, कंचन, सौरभ, हेमा देवी, पुष्पा बोहरा सूरज कठायत, पना देवी, प्रभा कठायत, दीपा देवी, प्रभा बोहरा, कुंदन बोहरा, पिंकी बोहरा, और चंद्रा निवासी पल्सों गांव और वर्धाे गांव घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों ने बताया कि सभी लोग बेतालघाट महोत्सव से खरीदारी कर देर शाम वापस घर लौट रहे थे।
। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल लाया गया। हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है।
Nainital Accident News Nainital Road Acciden


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें