नैनीताल- जिले के स्कूलों में कल भी रहेगी छुट्टी ,डीएम ने दिया आदेश video

Nainital News: मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए डीएम वंदना ने नैनीताल जिले में 14 जुलाई को भी सभी सरकारी गैर, सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। 14 तारीख को येलो अलर्ट जारी किया गया है।जिसके चलते जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने 14 जुलाई को भी नैनीताल जिले भर में अवकाश घोषित किया है। ऐसे में 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंगनवाड़ी बंद रहेंगे। इससे पहले 3 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन भारी बारिश के चलते अब 14 जुलाई को भी अवकाश घोषित किया है।
लगातार हो रही बारिश और मौसम के 14 जुलाई तक
ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि आज सुबह से ही नैनीताल जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें