नैनीताल: मुख्य विकास अधिकारी ने की ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा
Nainital News- मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पाण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल में ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एरोमेटिक पौधों के रोपण हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों का एक्सपोजर विजिट सितारगंज में करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने Reap परियोजना अंतर्गत अल्ट्रा poor में आशातीत प्रगति लाई जाए। इस हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि REAP परियोजना तथा NRLM योजना के कार्यों का वह समय समय पर निरीक्षण करें, साथ ही बैठकें करते हुए आख्या प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 फरवरी तक सभी REAP तथा NRLM कार्मिक अपना अपना इनोवेटिव प्लान प्रतुत करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु वालेट पार्किंग के निर्माण हेतु स्थल का चयन करें तथा उसका संचालन समूहों को दिया जाय ताकि समूहों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि योगा ट्रेनर के रूप में महिलाएं अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि फुटबॉल खेल टर्फ तथा क्रिकेट बॉलिंग प्रैक्टिस मशीन का संचालन समूहों के द्वारा किया जाए जिससे समूहों को रोजगार मिले। नेटल ग्रास फैब्रिक हेतु एक्सपोजर विजिट कराई जाए और समूहों के माध्यम से इसका उत्पादन किया जाए। झील तथा अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण समूहों माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना अंतर्गत ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण अधिक से अधिक महिलाओं को प्रदान किया जाए, ताकि वह स्वरोजगार की ओर बढ़े।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी भीमताल तथा धारी को मॉडल विलेज सुनकिया में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने समूहों का कॉल सेंटर भी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि उन सेन्टर में जो टीवी फ्रिज आदि उपकरणों का मरम्मत कार्य हेतु त्वरित सुविधा प्रदान करेंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सहायक परियोजना निदेशक चन्दा फर्त्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


