Nainital Accident News: वोट डालने हल्द्वानी जा रहे डॉक्टर की कार खाई में गिरी , मौके पर मौत
स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मतदान के दिन दर्दनाक सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई । वोट डालने हल्द्वानी जा रहे एक सरकारी डॉक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे एक कार के खाई में गिरने से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। गागर के पास आईटेन कार कार संख्या UK04 AJ -3301 असंतुलित होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्र में शोक की लहर है।
इधर डा0 काण्डपाल की मृत्यु पर मोर्चरी में पहुचकर अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान से इस दुख की घडी में परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। डा0 गौरव काण्डपाल की पत्नी डा0 प्रियंका काण्डपाल कालाढूंगी सीएचसी में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं तथा उनके दो बच्चे जो कक्षा 10 व कक्षा 5 में अध्यनरत हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें