मां बगलामुखी महायज्ञ: उमड़ा आस्था का सैलाब , हजारों लोगों ने आहुति देकर की लोकमंगल की कामना
सत्य साधक गुरुजी की 36 दिवसीय महासाधना पूर्ण होने पर 12 घंटे का हवन-भंडारा
मध्य प्रदेश। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी की 36 दिवसीय निराहार महासाधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मां पीतांबरी पीठ दतिया धाम हनुमानगढ़ी में मां बगलामुखी महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 12 घंटे के इस हवन यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आहुति देकर लोकमंगल की कामना की। बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे से शुक्रवार की सुबह 5:00 तक 12:00 निरंतर निरंतर हवन के उपरांत महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने सभी भक्तजनों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि जो भी भक्त मनोकामना लेकर आए हैं, मां पीतांबरी उनकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करेंगी। गुरु जी ने कहा मां पीतांबरी पीठ दतिया धाम में आज दूसरी बार साधना करने का यहां पर अवसर प्राप्त हुआ। जग जननी मां की अनुकम्पा से लोक कल्याण को लेकर 36 दिवसीय साधना निर्विघ्न संपन्न हुई।
कार्यक्रम में दिल्ली ,मध्य प्रदेश, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड सहित तमाम प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि 12 घंटे के इस अलौकिक महायज्ञ में उन्हें जग जननी माता के साक्षात दर्शन करने को सौभाग्य मिला। मां पीतांबरी और सत्य साधक गुरु जी का आशीर्वाद पाकर वह धन्य हुए हैं। श्रद्धालुओं ने कहा इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके जीवन का अमूल्य और यादगार पल है जिसकी सुखद यादें और अनुभूति हमेशा बनी रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामशरण दास महाराज, लाल बाबा, गोलू दतिया ,बबलू बडेर , बृजेश शर्मा कालिका प्रसाद पटेरिया, विकास श्रीवास्तव, अंशु खरे, प्रणव चौंधिया , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंगद , गाजियाबाद से अरुण त्यागी ,रामस्वरूप शर्मा , विनोद तिवारी , दिल्ली से अमित गुप्ता, धीरज पंत,मथुरा से राकेश राजपूत , राजेंद्र प्रधान, बलरामपुर से अजीत प्रधान ,सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी , श्रावस्ती से जितेंद्र शुक्ला , दिवाकर सोनी , जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव , बहराइच से डॉक्टर जी. सिंह ,प्रखर श्रीवास्तव कृष्णकांत तिवारी , संतोष गुप्ता , आशीष जायसवाल ,श्रावस्ती से राज नारायण शुक्ला, पवन शुक्ला , दिवाकर शुक्ला ,संतोष मिश्रा, राजस्थान धौलपुर से भूप सिंह सरपंच, राजेश यादव, झांसी से प्रणव दीक्षित, लखनऊ से नितीश कुमार पाण्डे , रामपुर से अजय सैनी , महिला आयोग सदस्य सुनीता सैनी सहित उत्तराखंड से पूर्व राज्यमंत्री ललित पंत , हेमवती नंदन दुर्गापाल, योगेश पंत , हेमंत बोरा , वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत , सर्वेश गंगवार, रमेश कुनियाल , जगदीश पाण्डे , पंकज खोलिया ,हरीश बिष्ट, समेत भारी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें