Uttarakhand- दुस्साहस: यहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला , पुलिसकर्मी गंभीर घायल

- अपने साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश ,दो पुलिसकर्मी घायल जिनमें एक की हालत गंभीर एम्स रेफर
हरिद्वार। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गश्त कर रहे दो चीता पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया पुलिसकर्मियों को लहुलुहान कर बदमाश अपने साथियों को छुड़ा ले गए। हमले में दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हमलावर चारों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार तड़के कांस्टेबल प्रीतपाल और विजयपाल शिवालिक नगर क्षेत्र में रोजाना की तरह गश्त पर थे। जब दोनों जी क्लस्टर क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने संदिग्ध अवस्था में घूमते दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे। तभी पीछे से आए उनके दो अन्य साथियों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों को संभलने का मौका नहीं मिला और वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए।
चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर कोतवाली की पुलिस दोनों घायल सिपाहियों को अस्पताल ले गई। जहां सिपाही प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट आने के चलते चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जबकि दूसरे सिपाही विजयपाल को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें