Lalkuan: अमृत योजना से चमकेगा लालकुआं रेलवे स्टेशन , विधायक डॉ बिष्ट ने लिया तैयारियों का जायजा
लालकुआं (नैनीताल)। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं स्टेशन में 6 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लगभग 24 करोड़ की लागत से होने वाले इस बड़े विकास कार्यों को लेकर जहां यात्री भी उत्साहित है वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकास को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में तैयारियां तेज कर दी है श्री बिष्ट ने कहा कि 6 अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओ , रेलवे , पुलिस _ प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ जायजा लिया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक रेलवे ने भी लिया जायजा
लालकुआं। 6 अगस्त को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुख सुविधाओं का विस्तार एवं उन्नयन के कार्यो का नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार ने रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने संदिग्ध लोगों पर नजर रखने तथा यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखना के भी उन्होंने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव से शिष्टाचार भेंट की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें