Kedarnath By Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी

पूर्व विधायक आशा नौटियाल को मैदान में उतारा
देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीजेपी ने केदारनाथ से आशा नौटियाल को टिकट दिया है। आशा नौटियाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं, आशा नौटियाल केदारनाथ से बीजेपी की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं। आशा राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विधानसभा से विधायक रही हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी ने केदारनाथ क्षेत्र के सभी सियासी समीकरणों को ध्यान में रखकर आशा नौटियाल को टिकट दिया है।
उन्होंने कहा कि आशा नौटियाल बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ सीट पर टिकट का ऐलान होने के साथ ही अब टिकट की दौड़ समाप्त हो गई है और पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कमल चिह्न को जिताने के लिए काम पर जुटने जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें