सत्य साधक गुरुजी का साक्षात्कार जीवन का विशिष्ट अनुभव: आलोक मिश्र

Madhya Pradesh News- मां पीतांबरी पीठ हनुमानगढ़ी दतिया धाम में सत्य साधक गुरुजी की महासाधना अनवरत जारी है। लोकमंगल को लेकर नवरात्र प्रथम दिवस से शुरू की गई 36 दिवसीय साधना 7 नवंबर को पूर्ण होगी, जिस उपलक्ष्य में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ में देश विदेश के तमाम श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

मां बगलामुखी साधक आलोक कुमार मिश्र ने किए गुरुजी के दर्शन
साधना काल के दौरान सत्य साधक गुरुजी के दर्शन को रोजाना तमाम भक्तजन पहुंच रहे हैं। निर्धारित समय में गुरुजी भक्त जनों की तमाम समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं और साथ ही संत महात्मा भी धार्मिक चर्चा को लेकर पधार रहे हैं। इसी क्रम में देवरिया से मां बगलामुखी के साधक आलोक कुमार मिश्र भी हनुमानगढ़ दतिया धाम पहुंचे। यहां पर उन्होंने गुरुजी के दर्शन किए और तमाम आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान आलोक मिश्र ने कहा कि गुरु जी का साक्षात्कार जीवन के विशिष्ट अनुभवों में से एक है। उन्होंने कहा वर्तमान में लोग विभिन्न स्वार्थसिद्धि के लिए अनेक प्रयोजन करते हैं लेकिन सत्य साधक गुरुजी द्वारा विश्व , देश और लोक कल्याण की कामना को लेकर जगजननी महामाई की साधना करना अपने आप में एक अद्भुत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा गुरु जी की निस्वार्थ भावना और विचारों ने उन्हें जीवन में नई प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा सत्य साधक का जीवन आत्मोद्धार के साथ विश्व कल्याण की भावना से ओत-प्रोत है। इस अवसर पर तमाम संत महात्मा मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें