Uttarakhand News : उत्तराखंड में दौड़ेंगी 10 और समर स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
गढ़वाल मंडल से छह और कुमाऊं से चार नई समर स्पेशल ट्रेनो का संचालन
देहरादून। रेल यात्रियों के अच्छी खबर है कि रेलवे ने गर्मी के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गढ़वाल मंडल से छह और कुमाऊं से चार और समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेलवे से जारी सूचना के अनुसार, समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04310 देहरादून से गोरखपुर का संचालन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। जबकि, ट्रेन संख्या 04309 गोरखपुर से देहरादून का संचालन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को होगा।
ट्रेन संख्या 04312 देहरादून से हावड़ा का संचालन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, ट्रेन संख्या 04311 हावड़ा से देहरादून का संचालन, ट्रेन संख्या 04314 देहरादून से मुजफ्फरपुर का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को और ट्रेन संख्या 04313 मुजफ्फरपुर से देहरादून का संचालन प्रत्येक शनिवार को होगा।
काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को होगा। प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम स्टेशन से शाम 5:30 बजे चलेगी वहीं प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलेगी।
ट्रेन संख्या 03415/03416 माल्दा टाउन-लालकुंआ-माल्दा टाउन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन माल्दा टाउन से 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19, 26 जून,2024 प्रत्येक बुधवार को तथा लालकुंआ से 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06, 13, 20, 27 जून,2024 प्रत्येक वृहस्पतिवार को किया जायेगा ।
ट्रेन संख्या 05055/05056 लालकुआं- वाराणसी सिटी -लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 29 अप्रैल से 24 जून, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा वाराणसी सिटी से 30 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 05043/05044 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को तथा लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें