हादसा: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत
रामनगर। यहां संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे एवं चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रामनगर से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है
सूचना पर रेलवे तथा पीरूमदारा पुलिस ने पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त नही हो पाई है वहीं पीरुमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने बताया की महिला की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई थी।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी मे रख दिया है।
शिनाख्त होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी एक युवक की इसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें