हरिद्वार: धर्मनगरी में नशे का बढ़ता कारोबार गंभीर चिंतनीय विषय- गुलशन खत्री
हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष व समाजसेवी गुलशन खत्री ने धर्मनगरी के गली गली में हो रहे गांजा ,चरस, शराब स्मैक जैसे नशे के अवैध कारोबार पर बच्चो के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह आज धर्मनगरी हरिद्वार नशे के कारोबारियों के आगोश में डूबती जा रही है ओर स्थानीय जन प्रतिनिधि,विपक्ष,समाज,समाजिक संगठन चुप्पी साध रहे हैं ये आने वाले भयंकर परिणामों का सूचक है आज जिन कंधो पर समाज और युवा शक्ति के भविष्य एवं समाज की जिम्मेदारी है कहीं ना कहीं उन्हीं लोगो का इस कारोबार को संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से आए दिन पुलिस कार्यवाही में नशे के सौदागरों के पकड़े जाने के बावजूद नशे का कारोबार निर्बाध रूप से फलफूल रहा है ।
उन्होंने धर्म नगरी की गरिमा एवं बच्चो के भविष्य की सुरक्षा के लिए मीडिया के माध्यम से आमजन समाजिक संगठनों ओर जन प्रतिंनीधियो से अपील कि की जागो ओर संगठित होकर विरोध करो इस काले कारोबार का अगर हम अब भी ना जागे तो एक दिन उड़ता पंजाब की जगह उड़ता हरिद्वार की कहानियां बनेगी जन संघर्ष मोर्चा इस कारोबार ओर इनके संरक्षण दाता सफेद पोशो के विरूद्ध संघर्ष में आपके साथ होगा ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें