हल्द्वानी – चोरी की नगदी और जेवरात के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, देखें घर में हुई चोरी का खुलासा

Haldwani News: पुलिस ने मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के मुताबिक विगत 21 दिसंबर 2024 को दीपेन्द्र चंद्र पांडे की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। तहरीर में बताया गया था कि 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच अज्ञात चोर उनके घर से 4.80 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। इस दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने 5 जनवरी 2025 को शातिर चोर राजकुमार राठौर (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 52 डाट से बसानी जाने वाले रास्ते पर चोरी किए गए आभूषणों के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी किए गए आभूषणों को बेचने की योजना बना रहा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम:
इस खुलासे में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल गणेश गिरी, कांस्टेबल बलवंत सिंह, और कांस्टेबल रोहित की अहम भूमिका रही। पुलिस की मुस्तैदी से न केवल चोरी का खुलासा हुआ, बल्कि चोर को जल्द ही पकड़ लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें