हल्द्वानी- लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में शुक्रवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी की दो लोग भारी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहे है। सूचना पाकर बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी अपने दल बल के साथ बरेली रोड स्थित शमा डीलक्स रेस्टोरेंट के पास पहुंचे जहां दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने भागते हुए युवकों को दबोच लिया और उनकी तलाशी ली जिनके पास से 77 ग्राम स्मैक सहित इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई ।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम उपेंद्र कुमार पुत्र तेज बहादुर निवासी वार्ड नंबर 1 शक्ति फार्म सितारगंज जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी गौजाजाली, हल्द्वानी। व महमूद पुत्र मूंतीयाज निवासी इंद्रानगर नूरी मस्जिद के पास बताया है।
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पकड़ा गया स्मैक तस्कर महमूद सट्टे व स्मैक के कारोबार में कई बार जेल जा चुका है उसके खिलाफ थाने में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं भाकुनी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने बुध बाजार निवासी अजीम नामक युवक का नाम उजागर किया है आरोपियों ने बताया कि यह दोनों अजीम से इसमें खरीदते हैं पुलिस अजीम की तलाश में जुटी है जल्दी अजीम पुलिस गिरफ्त में होगा पुलिस पकड़े गए तस्करों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुट गई है ।
सफलता पाने वाली टीम में कांस्टेबल लक्ष्मण राम ,त्रिलोक सिंह ,अशोक रावत ,भानु प्रताप आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें