हल्द्वानी: नशे के दो सौदागर गिरफ्तार ,35 लाख की स्मैक बरामद

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली टीम ने 350 ग्राम स्मैक के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया पकड़ी गई स्मैक की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में रहकर राजमिस्त्री का काम करते है। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि यह लोग बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करते थे, पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश में भी जुट गई है साथ ही बरेली के एक बड़े सप्लायर फईम अंसारी पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम करने हेतु तीनपानी गौलापुल रास्ते पर नईम ट्रेडर्स के पास चैकिंग के दौरान गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को रोककर चैक किया गया तो मो0सा0 में बैठे 02 व्यक्ति क्रमशः असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ उ0प्र0 के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर न0 436/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम असरफी लाल, मुकदमा एफआईआर न0 437/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिव कुमार कोतवाली हल्द्वानी पंजीकृत किया गया। भारी मात्रा में स्मैक को परिवहन करने वाली मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
पूछताछ में अभि0गणों द्वारा बताया गया कि हम दोनों बरेली में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं इस दौरान इनके संबंध बरेली के स्थानीय स्मैक तस्करों से हुई तो मोटे मुनाफे के लालच में स्मैक तस्करी का कार्य प्रारम्भ करने लगे तथा बरेली से कम दामों में स्मैक खरीद कर हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामनगर व पहाड़ों के जनपदों में ऊंचे दामों में स्मैक बेच कर मुनाफा कमाते हैं इनके द्वारा यह भी बताया गया कि बरामद स्मैक को पश्चिमी फतेहगंज के फईम अंसारी से खरीद कर लाना बताया गया है तथा अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियुक्त फईम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
सफलता पाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी,
चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव जगदीप सिंह नेगी, कांस्टेबल हितेन्द्र वर्मा, भूपाल सिंह और एस ओजी टीम में प्रभारी एसओजी नैनीताल नन्दन सिंह रावत, कांस्टेबल कुन्दन कठायत, अशोक रावत, भानू प्रताप, त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें